बलौदा बाजार-भाटापारा : आज बारनवापारा अभ्यारण्य में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन
काकाखबरीलाल बलौदा बाजार-भाटापारा, 3 जनवरी 2018
वनमंडलाधिकारी श्री विश्वेश कुमार ने जानकारी दी है कि बाघों के संरक्षण के लिए बारनवापारा अभ्यारण्य में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्किल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनटीसीए के अधिकारी एनजीओ वन्यप्राणाी के वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों की उपस्थिति में वन्य प्राणियों की जनगणना विशेषकर बाघ एवं अन्य मांसाहारी एवं शाकाहारी वन्यजीव की गणना के लिए प्रशिक्षण रखा गया है। प्रदेश के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार कर संभाग स्तर पर प्रत्येक जिले में प्रशिक्षण कर गणना कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाईल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा एक नया एप डेवलप किया गया है। इसे मॉनिटरिंग सिस्टम फॉर टाईगर इंटेसिव प्रोटेक्शन एंड इकोलॉजिकल स्टेटस या एम-स्टाइप्स नाम दिया गया है। एप का उपयोग पहली बार किया जाएगा।