सरायपाली
चंद्रिका चौधरी को मिला पीएचडी की उपाधि
(सराईपाली काकाखबरीलाल). सी.वी. रमन विश्वविद्यालय कोटा बिलासपुर के द्वारा सराईपाली निवासी चंद्रिका चौधरी को पीएचडी की मानद उपाधि दिया गया है। उन्होंने डां. स्नेहलता के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में महिला हिन्दी कहानीकार नवयुगीन के संदर्भ विषय में शोध प्रस्तुत कर उक्त उपाधि प्राप्त की। वर्तमान में डां. चंद्रिका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहदा में ब्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पति होमराज चौधरी व विधालय परिवार व परिवार जनो ने हर्ष ब्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।