11वीं छात्रा हुई गर्भवती, वार्डन ने चोरी छिपे छात्रा का कराया था गर्भपात
(दंतेवाड़ा काकाखबरीलाल). दंतेवाड़ा के एक होस्टल में उस वक्त हडकंप मच गया, जब 11वीं की छात्रा के गर्भवती होने की खबर सामने आय़ी है। खबर है कि वार्डन ने छात्रा का गर्भपात करा दिया, जिसके बात छात्रा की तबीयत बिगड़ गयी, गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर इस खबर के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पूरी घटना दंतेवाड़ा के एक शासकीय बालिका आश्रम का है, जहां 10वी-11वीं की छात्राएं रहा करती थी। जानकारी के मुताबिक अचानक से एक दिन आश्रम अधीक्षिका को छात्रा के गर्भवती होने की खबर मिली, जिसके बाद चोरी छिपे अधीक्षिका ने नाबालिक छात्रा का गर्भपात करा दिया। इधर गर्भपात के बाद अचानक से छात्रा की तबीयत बिगड़ गयी तो खबर सबके सामने आ गया। छात्रा को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल के डाक्टरों ने जिला प्रशासन की खबर दे दी। खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। खबर के मुताबिक वार्डन हेमलता नाग को सस्पेंड कर दिया गया है। इधर पूरी घटना की जांच में पुलिस जुट गयी है। इस पूरे में जांच की बात ही सामने आ पायेगा की छात्रा के साथ गलत क्या आश्रम में हुआ या फिर बाहर। एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।