सरायपाली
जेबीडी क्रिकेट क्लब मुडपहार (केजुवां)द्वारा आगामी 11-1-2020 शनिवार से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
(सराईपाली काकाखबरीलाल).
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जे.बी.डी. क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11-1-2020 शनिवार से टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर प्रतियोगिता का लाभ उठावे, प्रवेश शुल्क 300 रूपये, व प्रथम पुरूस्कार 10000 द्वितीय 5000 तृतीय 3000 रूपये है, चौथा पुरूस्कार 2000, अधिक जानकारी के लिए हेमानंद पारेसर मो. 9770656071 से संपर्क किया जा सकता है।
नोट:- समापन समारोह के दिन दोपहर में सभी खिलाड़ी व दर्शकों के लिए उतम भोजन की ब्यवस्था रखा गया है।