पिथौरा
पिथौरा में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की योजना लागू
रिपोर्ट- नन्दकिशोर अग्रवाल
पिथौरा – नगर पंचायत शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की योजना को लागू करने में लगा है। स्वीपरों को घर-घर से कचरा लेने के लिए पिछले दिनों साइकिल रिक्शा दी गई।
इन दिनों प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे सायकल रिक्शा चालक नगर के वार्डो में लोगों के घरों के सामने खड़े होकर सीटी बजाने लगे है व घर में रखें कचरा को साईकिल रिक्शा में डालने का निवेदन करने लगे है लोग धीरे-धीरे अब अपने घरों के कचरे को विगत दिनों बांटे गए नीले और हरे कलर के डिब्बे में कचरा रखने लगे है जैसे ही साइकिल रिक्शा वाला कचरा कलेक्शन के लिए आता है तो साइकिल रिक्शा में कचरा को डाल दिया जाता है। बहरहाल मिशन क्लीन सिटी के तहत हो रहे प्रतिदिन कचरा कलेक्शन को लेकर नगर में अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।