भंवरपुर से तीन शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण, आज हुआ विदाई समारोह का आयोजन…
भंवरपुर (काकाखबरीलाल)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भंवरपुर में आज 23 नवम्बर को विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजन हुआ। भंवरपुर विद्यालय में वर्षों सेवा देने के बाद अध्यापक मोहम्मद इकबाल खान, डीके जगत, एंव श्री एके जांगड़े का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने पर पूरे विद्यालय की ओर से स्थानांतरित शिक्षकों के लिए विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
शा. उच्च. माध्य. शाला भंवरपुर से अध्यापक अवन कुमार जांगड़े का स्थानांतरण शा. उच्च. माध्य. शाला कोबिया बेमेतरा जिला एंव शिक्षक मोहम्मद इकबाल खान का स्थानांतरण शास. कन्या शाला बसना और शिक्षक डीके जगत का स्थानांतरण शा. उच्च. माध्य. शाला गोपालपुर पिथौरा विकासखण्ड में हुआ।
स्थानांतरण आदेश के बाद शास. उच्च. माध्यमिक शाला भंवरपुर में विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया था ।
कार्यक्रम में प्राचार्य जेपीएस नेताम एंव समस्त स्टाफ के तरफ से मोहम्मद इकबाल खान एंव डीके जगत को श्री फल के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित उपहार प्रदान किया गया ।
विदाई समारोह के अवसर पर प्राचार्य जे पी एस नेताम एंव अध्यापक गण में व्याख्याता पी के निर्मलकर, श्रीमती श्यामा पटेल, टी के पटेल, ए के बाघ, एस एस साहू, पी भोई, एस एल चौहान, , डी सी सत्तपथी, ए वी कदम, पी एन सेठ, डी के बंधु , डी के दास, श्रीमती एन नंद, आर देवांगन, एच एस पटेल, श्रीमति एल नायक, एच आर चौहान, श्रीमती ए पटेल एवं एन के प्रधान सहित पूरे विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।