देश-दुनियासरायपाली
नवोदय परीक्षा के लिए संकुल स्तरीय नि:शुल्क कोचिंग योजना
सराईपाली काकाखबरीलाल. नवोदय परीक्षा संकुल स्तरीय कोचिंग योजना के तहत बिकासखंड में सभी संकुल में प्रत्येक रविवार को, अध्यापन कराया जा रहा है जिसमें चटीगिरोला संकुल के ग्राम बैतारी में प्रत्येक रविवार को सभी शासकीय स्कूलों के बच्चों के साथ ही प्रायवेट स्कूल के बच्चे भी लाभ ले रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए संकुल केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है.