सरायपाली: तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार ने तोड़ा दम
सरायपाली( काकाखबरीलाल). सारंगढ़ रोड पर तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने मोटर साइकिल यूवक को चपेट में ले लिया आरक्षी केन्द्र में नरेंश चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 07.07.2021 के रात्रि लगभग 08.00 बजे मेरा भतीजा सुरेन्द्र चौधरी अपने मोटर सायकल बजाज XCD में अपने चचरे भाई राजकुमार चौधरी को पीछे बैठाकर दर्राभाठा से ग्राम बोंदा अपने दोस्त के यहां पुस्तक लेने गया था रात्रि लगभग 10.30 बजे पुस्तक लेकर वापस दर्राभाठा आ रहा था कि बीज गोदाम बोंदा के पास पीछे से र्स्कापियों वाहन क्रमांक CG 13 C 9403 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे भतीजे के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मेरे भतीजे सुरेन्द्र चौधरी की मौके पर मृत्यु हो गयी और पीछे बैठे राजकुमार चौधरी को सिर एवं पैर में चोट लगी है। जिसे उपचार के लिये CHC सरायपाली ले गये थे जहां से राजकुमार को उपचार हेतु रायपुर रिफर कर देश गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने वाहन चालक पर धारा 279 304ए,व 337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचन में लिया है