सरायपाली

सरायपाली: बीईओ प्रकाश चंद्र मांझी की पहल पर सेवानिवृत्ति पश्चात समस्त स्वत्वों का त्वरित भुगतान

 सरायपाली (काकाखबरीलाल).संभागीय संयुक्त संचालक,शिक्षा संभाग रायपुर श्री राकेश पाण्डेय एवं महासमुन्द जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत के निर्देशन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली श्री प्रकाशचंद्र मांझी की पहल पर सेवानिवृत्ति के पश्चात् कर्मचारियों को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना न पड़े इसके लिए त्वरित रूप से सेवानिवृत्ति पर देय समस्त स्वत्वों के भुगतान की कार्यवाही पूर्ण करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 31 मई 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला बेलडीहपठार के प्रधान पाठक के पद से सेवानिवृत्त होने वाले श्री उत्तर कुमार प्रधान के समस्त स्वत्वों के भुगतान के लिए कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली की टीम ने सक्रियता से त्वरित कार्यवाही करते हुए अगले ही दिन 03 जून 2024 को अवकाश नगदीकरण, जी.आई.एस., एफ.बी.एफ., जी.पी.एफ. का अंतिम भुगतान आदि समस्त स्वत्वों का भुगतान देयक बनाकर ट्रेजरी सरायपाली में अविलंब प्रस्तुत किया गया और देयक की स्वीकृति प्रदान करते हुए ट्रेजरी अधिकारी सरायपाली श्री अनिमेष सिंह द्वारा संबंधित सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री उत्तर कुमार प्रधान के बचत खाते में राशि का भुगतान भी कर दिया गया है,जो अत्यन्त सराहनीय है।
इस कार्य को सफल बनाने में एबीईओ श्री डी.एन.दीवान,स्थापना 01 के शाखा प्रभारी श्री रुपेश महापात्र,स्थापना 02 शाखा प्रभारी श्री निरंजन कोसरिया एवं बीईओ कार्यालय की टीम का विशेष सहयोग रहा। कार्यालय द्वारा श्री प्रधान जी को डायरी भेंटकर सम्मानित किया। बीईओ जी ने उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखद दीर्घायु जीवन की कामना की।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!