बिजली बिल बकायादारों से वसूली के लिए लगेगा शिविर
सरायपाली(काकाखबरीलाल)।सब डिविजन सरायपाली के अंतर्गत 24 गाँवों के बिजली बिल बकायादारों के लिए 18 से 23 नवंबर तक राशि जमा करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. वहीं सप्ताह भर में 841 उपभोक्ताओं जिनका 1 करोड़ 18 लाख 62 हजार रू बिजली बिल बकाया है, उनके विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई है. इसके अलावा 12 गांवों में भी विच्छेदन की कार्यवाही हुई है और 348 उपभोक्ताओं से 38 लाख रूपये की वसूली की गई है. उपभोक्ताओं को बकाया राशि के लिए नोटिस देने के बाद राशि जमा करने हेतु शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है. इस तरह उपभोक्ताओं को राशि जमा करने के लिए भी पर्याप्त समय मिल रहा है.
विद्युत विभाग से मिली जानकारी अनुसार 24 गांव के 6024 उपभोक्ताओं का 7 करोड़ 61 लाख 36 हजार रूपये का बिजली बिल बकाया है. इन गाँवों में बकाया राशि संग्रहण एवं बिजली बिल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें आगामी 18 नवंबर को सिंघनपुर, सागरपाली, केजुवाँ व सपोस में शिविर, 19 को गौरटेक, बिछिया, हर्राटार व अंसुला, 20 को भोकलूडीह, बानीगिरोला, सकरी व मुंधा, 21 को मोखापुटका, बड़ेसाजापाली, किसड़ी व परसवानी, 22 को कोयलारी, चकरदा, कुसमीसरार व भजपुरी और 23 नवंबर को बरिहापाली, लंबर, बलौदा व कटंगतराई में शिविर का आयोजन होगा. इसके अलावा 10 गाँवों में बिजली विच्छेदन की कार्यवाही की गई है, जिसमें तिहारीपाली, रक्शा, खरनियाबहाल, लांती, रूढ़ा, मुरमुरी, रिसेकेला, बोदापाली, पलसापाली और जोगीडीपा शामिल हैं.