रासेयो इकाई एंव प्रधान कंप्यूटर CSC केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में गांधी शास्त्री जयंति धूमधाम से मनाया गया..
भंवरपुर (काकाखबरीलाल)। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं प्रधान लोक सेवा केंद्र भंवरपुर एवं शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा नगर के संयुक्त तत्वावधान में रासेयो इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के स्वयं सेवकों द्वारा प्राचार्य जेपीएस नेताम के निर्देशन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान के नेतृत्व में गोद ग्राम इंदिरा नगर भंवरपुर में गांधी शास्त्री जयंती मनाया गया। तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भंवरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लीलाकांत पटेल, उपाध्यक्ष श्रवण पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकी दीवान, शाला प्रबन्धन एवं विकास समिति अध्यक्ष दयाराम देवांगन, पुरुषोत्तम दीवान, जेआरडी वैष्णव, सत्या भोई, रासेयो सलाहकार समिति सदस्य करुणाकर उपाध्याय आदि की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भंवरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लीलाकांत पटेल ने रासेयो स्वयं सेवकों के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इंदिरा नगर को एक ही रंग में रंगने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भंवरपुर 5 हजार रुपए एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के लिए सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद के निधि से 10 हजार रुपए दिलाने की घोषणा की।महासमुंद सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राकेश पटेल एंव श्यामल शर्मा के निर्देशानुसार प्रधान कम्प्यूटर व लोक सेवा केंद्र भंवरपुर द्वारा स्वयं सेवकों को टोपी वितरण किया गया। तथा प्रोपाइटर भोज प्रधान ने लोक सेवा केंद्र के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। रासेयो सलाहकार समिति सदस्य करुणाकर उपाध्याय ने अपने आसपास परिवेश की स्वच्छता के साथ ही साथ तन, मन और विचारों की स्वच्छता पर भी जोर दिया। कार्यक्रम संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान ने रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।इस दौरान स्वयं सेवक गोविंद दास एवं नमेश डड़सेना ने भाषण प्रस्तुत किया जबकि स्वयं सेवक बृजभूषण पटेल ने युवा गीत की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं पोकिंदर सिदार एवं साथियों द्वारा रिकार्डिंग डांस प्रस्तुत किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा नगर की छात्राओं की प्रस्तुति ने भी सभी को भाव विभोर कर दिया और नगद पुरस्कार मिले। अंत में स्वयं सेवकों व ग्रामीणों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा नगर से शिक्षिका हेमबाई चौहान, शिक्षक चंद्रप्रकाश नायक, ग्रुप लीडर जितेन्द्र कुमार सहित सभी 76 स्वयं सेवकों, प्रधान कम्प्यूटर भंवरपुर व उनके स्टाफ तथा इंदिरा नगर भंवरपुर के ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।