अग्रसेन जयंती महोत्सव का रंगारंग आगाज… सप्ताह भर चलेगा कार्यक्रम…
– नंदकिशोर अग्रवाल
पिथौरा (काकाखबरीलाल) । अहिंसा एवं समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन का 5144वां जयंती महोत्सव 24 से 29 सितंबर तक मनाया जाएगा। अग्रवाल सभा के मार्गदर्शन में अग्रसेन यूथ क्लब व अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा आयोजित छः दिवसीय महोत्सव में बच्चों, महिलाओं और युवाओं सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए 30 से अधिक प्रतियोगिताएं होंगी। इसके साथ ही विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेवा गतिविधियां व रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अग्रसेन जयंती दिवस पर 29 सितंबर को समाज के द्वारा महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव पर अग्रवाल समाज पिथौरा के द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ 24 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि श्रीमती महेश्वरी देवी अग्रवाल व श्रीमती जानकी देवी अग्रवाल के करकमलों से हुआ। अग्रवाल सभा पिथौरा के अध्यक्ष मदनलाल ऐरन ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम में लगभग 30 प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें अग्र समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। मुख्य समारोह दिनांक 29 सितंबर को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया की आथित्य में संपन्न होगा। इस दौरान सभा का आयोजन किया जाएगा तथा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।