शासकीय स्कूल जमदरहा में जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र बनाने शिविर आयोजित संपन्न
भंवरपुर।शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जमदरहा में जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में तहसीलदार पटवारी कोटवार संकुल समन्वयक शिक्षक पालकगण एवं छात्र-छात्राएं काफी संख्या में उपस्थिति हुए। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रमाण पत्र में बनाने हेतु किसी प्रकार की समस्या न आए।एवम् पालक सरकारी ऑफिस की दफ्तर का चक्कर न काटना पड़े। इस उद्देश्य के तहत गांव गांव में शिविर का आयोजन शासन के द्वारा चलाया जा रहा है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन के द्वारा दिए जा रहे हैं सुविधाओं का लाभ हर पालक को मिले।जिससे अपना बच्चों का भविष्य बनाने में किसी प्रकार की समस्या ना आए। इस शिविर में अपने कर्तव्य को निर्वहन कर रहे हैं। जिसमे विजय सिंह ठाकुर पटवारी, दीनबंधु सिदार पटवारी, जगन्नाथप्रसाद राणा संकुल समन्वयक, धोबा लाल पटेल संकुल समन्वयक, जीवराखन पटेल संस्था प्रमुख उत्तरा कुमार चौधरी प्राचार्य, सुखीराम बसंत, चंद्रशेखर दीवान, डिजेंद्र कुर्रे,अरुण बिंझाल एवम् अन्य शिक्षकगण उपस्थिति दिए।