भंवरपुर(सराईपाली) – महिला को बुजुर्ग बताकर वृद्धावस्था पेंशन और पति के जीवित होते हुए भी मृत बताकर विधवा पेंशन दिलाने का मामला सामने आया है। बाद में उसी महिला के पति के नाम पर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होकर राशि भी प्रदान की गई। कर्राभौना के रविशंकर यादव ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत कर बताया कि ग्राम पंचायत कुम्हारी के आश्रित गांव कर्राभौना की महिला चंद्रावती पति हरिसिंग (45) को बुजुर्ग बताकर उसे वृद्धावस्था पेंशन और उसके पति हरिसिंग के जीवित होते हुए भी मृत बताकर विधवा पेंशन का पात्र हितग्राही बताया गया है। जिस पर जनपद पंचायत बसना ने भी बिना किसी जांच के उक्त महिला को विधवा पेंशन सूची क्रमांक 22 और वृद्धावस्था पेंशन सूची क्रमांक 23 दिया गया है। इन्हें वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी सरपंच व सचिव ने भी दी। शिकायत में पूर्व सरपंच व सचिव के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की गई।
काका खबरीलाल
हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर..
जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
मीडिया हाऊस मे तत्काल आवश्यकता है कम्प्यूटर आपरेटर कीNovember 26, 2021