आज शाम 7 बजे आपके सवालों का जवाब देने,हाजिर होंगे सीएम भूपेश बघेल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम सवालों का खुद जवाब देंगे। सोशल साइट्स फेसबुक के जरिये भूपेश बघेल आनलाइन आकर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देंगे…और अपनी बातों को रखेंगे। लिहाजा वो वर्ग जिनकी मांगें पूरी नहीं हुई है या फिर मांगों को लेकर शक और सवाल हैं, कर्मचारियों का वो वर्ग भी अपने सवालों के साथ आज दिनांक 3 अप्रैल को शाम 7 बजे तैयार है। इस से पहले खुद भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा था कि वो ऑनलाइन जवाब देंगे।
शिक्षाकर्मियों और शिक्षकों के जेहन में भी कई सवाल भरे पड़े हैं, लिहाजा शिक्षाकर्मियों व शिक्षकों ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल पूछने की तैयारी कर ली है। शिक्षाकर्मियों व शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुपों में लगातार ये मैसेज वायरल हो रहा है कि कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपनी समस्याओं और शंकाओं को लेकर सवाल पूछना है। हालांकि ये भी ताकीद दी जा रही है कि वो अपने सवालों में संयम और शालीनता बनाये रखें।
दरअसल प्रदेश के करीब 48 हजार शिक्षाकर्मी अभी भी संविलियन से वंचित हैं। सरकार ने अपने घोषणा पत्र में इस बात का वादा किया था कि 2 साल की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जायेगा। संविलियन हुआ नहीं और उधर नियमित शिक्षकों की बहाली निकल गयी। इससे शिक्षकों का बड़ा वर्ग काफी निराश हैं।
वही क्रमोन्नति व समयमान को लेकर भी भी अभी सस्पेंस भरा हुआ है। कहीं एलबी शिक्षक को पात्र बताया जा रहा..तो कई जगहों पर सिर्फ नियमित शिक्षकों को भी इसका पात्र बताया जा रहा है।
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को लेकर भी यही सवाल भरा है, आरोप है कि उनकी नियमितिकरण को लेकर सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है सरकार ने अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की है।