देश-दुनिया
महासमुन्द: चोरी की मोटरसाइकिल बेचने तलास रहा था ग्राहक, क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा..

क्राइम ब्रांच महासमुंद के द्वारा उड़िसा के मोटरसाइकिल चोर को महासमुंद में घेराबन्दी कर धर दबोचा
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/महासमुन्द: दिनांक 02.07.18 को मुखबीर की सूचना होने पर आरोपी कार्तिक नायक पिता छवि नायक निवासी रेडाखोल जिला संबलपुर उड़िसा जो कि वर्तमान में लालदाड़ी पारा महासमुंद में रहता हैं जो एक लाल रंग का पल्सर बाईक चोरी का जिसको बेचने के लिए शराब भट्टी के आसपास ग्राहक तलाश कर रहा था, तभी क्राइम ब्रांच के टीम के द्वारा घेराबन्दी कर आरोपी को धर दबोचा गया आरोपी के कब्जे से एक पल्सर बाईक कीमती 40000 रुपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 41,1+4. 379 के तहत थाना महासमुंद को सुपुर्द किया गया।
AD#1

























