देश-दुनिया

टीम इंडिया की शर्मनाक हार, वानखेड़े में पहली बार 10 विकेट से हारा भारत

(देश दुनिया काकाखबरीलाल).

ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (14 जनवरी) को वानखेड़े स्टेड़ियम में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने भारत को 49.1 ओवरों में 255 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवरों में बिना विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत इस स्टेडियम में पहली बार 10 विकेट से हारा है। वहीं, इस स्टेडियम में यह भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा मैच था, जिसमें तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।
यह भारत की सबसे बड़ी हार है। यह पहला मौका है कि आस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए भारत के खिलाफ 10 विकेट से मैच जीता है। अंतिम बार 2005 में कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 10 विकेट से हराया था।  10 विकेट से कब-कब हारा भारत
भारत बनाम न्यूजीलैंड- मेलबर्न- 10 जनवरी 1981
भारत बनाम वेस्टइंडीज- ब्रिजटाउन- 3 मई 1997
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- शारजहां- 22 मार्च 2000
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- कोलकाता- 25 नवंबर 2005
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- वानखेड़े- 14 जनवरी 2020

ऑस्ट्रेलिया की आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और विकेट नहीं लेने दिया। वॉर्नर ने नाबाद 128 और फिंच ने नाबाद 110 रन बनाए। फिंच और वॉर्नर की यह साझेदारी भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। एक बार फिर भारत के शीर्ष क्रम ने अपना काम किया लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा।

शिखर धवन ने 74 और लोकेश राहुल ने 47 रनों की पारी खेली। बाकी का कोई और बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। ऋषभ पंत 28 और रवींद्र जडेजा ने 27 रन रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस तथा केन रिचर्डसन ने दो-दो और एडम जाम्पा तथा एश्टन एगर ने एक-एक विकेट लिया।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!