सरायपाली बसना को जिला बनाओ एवं अन्य मांगों के लिए पं.मिश्रा करेंगे पदयात्रा।

सरायपाली। जिला बनाने एवं सरायपाली बसना क्षेत्र के विकास के लिए अन्य माँगो को लेकर प. टिकेश्वर मिश्रा पदयात्रा करेंगे। उनकी पदयात्रा दिनांक 10.02.2019 सुबह 10 बजे से जय स्तम्भं चौक सरायपाली से प्रारंभ होगी। जनकल्याण के उद्देश्य से इनकी यह यात्रा सरायपाली के जय स्तम्भं चौक से बसना , पिथौरा , झलप , पटेवा , तुमगांव , मंदिर हसौद ,रायपुर जय स्तम्भं चौक से होते हुए छत्तीसगढ़ सरकार तक होगी।
अपनी यात्रा में ये हर 10 से 15 किमी के अंतराल में अपने आसपास के लोगो को अपने साथ जोड़कर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे। प.मिश्रा की मांग अपने स्वयं के लिए नही अपितु इस क्षेत्र के सभी जन वासी के हित में है।

ये अपना ज्ञापन राज्यपाल महोदय तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को सौपेंगे।
इनकी मुख्य मांग निम्न पांच बिन्दुओं में हैं।
1. लोवर जोंक परियोजनाओं का निर्माण अति-शीघ्र प्रारम्भ किया जावे।
2. तुमगांव,पिथौरा ,बसना ,सरायपाली होते हुए भारतीय रेल-लाईन का विस्तारिकरण।
3. बसना -सरायपाली को जिला बनाओ ।
4. शिशुपाल पर्वत बुढा डोगंर घोड़ा धार को पर्यटन स्थल घोषित कर पर्यटन स्थल के रुप मैं समुचित संसाधनों आवश्यकताओं की पुर्ति किया जावे ।
5 छत्तीसगढ़ मैं पुर्ण- रूप से शराब बंन्द किया जावे ।
उक्त सभी माँग क्षेत्र के हितों के लिए है, इस पर प.मिश्रा का यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है। इनकी यात्रा 10 दिनों की होगी। इन 10 दिनों की पैदल यात्रा में उन्होंने ये 5 मांग से सरकार का ध्यान इस क्षेत्र की ओर आकर्षक करने का बहुत अच्छा प्रयास किया है।

























