ब्लॉक के कई पंचायतों में पेंशन राशि नही मिलने से हितग्राही परेशान

पंचायत सचिवों ने पूर्व की भांति पेंशन की राशि पंचायत खाते में जमा करने सीएम से की मांग
काकाखबरीलाल,सरायपाली । विगत कई महीनों से विभिन्न प्रकार के पेंशन नही मिलने से हितग्राही परेशान हैं. यह हाल ब्लॉक के लगभग सभी पंचायतों में देखने को मिल रहा है. हितग्राही सरपंच सचिवों के चक्कर काट रहे हैं. बैंकों के माध्यम से राशि भुगतान करने किए जाने के बाद सबसे अधिक परेशानी हितग्राहियों को हो रही है. इन दिनों कई तरह की दिक्कतें आने से हितग्राहियों के खाते में राशि जमा नही हो पा रहा है. पहले सीधे पंचायत के लोग भी हिताग्रहियों को नगद भुगतान करते थे. लेकिन इसमें पंचायत सचिवों, सरपंचों की मनमानी की वजह से भी हिताग्राहियों को इसकी परेशानी झेलनी पड़ती थी. यह भी शिकायतें देखने को मिलती थी कि पंचायत के लोग नगद भुगतान करने क ी आड़ में राशि का आहरण कर दूसरे कार्यों में लगा देते थे जिसके चलते हितग्राहियों को पेंशन के लिए भटकना पड़ता है.
अब बैंकों के माध्यम से भुगतान होने के वावजूद भी नियमित पेंशन नही मिल पा रहा है. वर्तमान में कई हितग्राही ऐसे हैं जिनका पूर्व के बैंक में खाता बंद हो चुका है. उन्हें नया खाता खुलवाना पड़ रहा है. दूसरी ओर आधार कार्ड लिंक न होने तथा कई फार्मेंल्टी जमा न करने के कारण उनके खाते में राशि जमा नही हो रहा है. ऊपर से हितग्राहियों को यह मामूली पेंशन राशि के लिए भी दिन भर बैंकों में इंतजार करना पड़ रहा है इसके लिए हितग्राही भी परेशान हैं. कुछ सचिवों से चर्चा करने पर बताया कि पूर्व की भांति पंचायत के खाते में पेंशन राशि जमा करने की मांग सीएम से कर चुके हैं ताकि आबंटन प्राप्त होते ही सीधे हितग्राहियों को नगद भुगतान किया जा सके. शासन की ओर से राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, नि:शक्त पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा योजना आदि का लाभ हितग्राहियों को मिलता है. बताया जाता है कि शासन से भी पेंशन राशि का आबंटन नही हो रहा है. लेकिन नियमित प्रतिमाह यह मिले इसके लिए कोई ठोस प्रयास नही किया जा रहा है.
6 माह से पेंशन का लाभ नही मिला
ग्राम पुटका के कई हितग्राही विगत 6 महीने से मिलने वाले पेंशन से वंचित हैं. हितग्राही जामाबाई, तिहारू, सीता दास, टिकेलाल भोई, अयोध्या भोई, करपुर बरिहा, सरस्वती, लक्ष्मी पटेल, कैलाश, नरसिंग दास, सुबोधा, सुनादेई सहित कई हिताग्रहियों ने इसके लिए 25 जनवरी को ही 6 माह से पेंशन राशि नही मिलने की परेशानी जनपद पंचायत सीईओ को दी थी. लेकिन अभी तक वे इससे वंचित हैं. उन्होंने अविलंब पेंशन राशि प्रदान करने की मांग शासन से की है.
























