महासमुंद: ट्रक चालक ने अचानक लगाई ब्रेक कार टकराई

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे कार ट्रक से टकरा गई व सामने से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस पर मामला दर्ज किया गया है। विवेक आनंद साहू ने पुलिस को बताया कि वह अग्रोहक कालोनी रायपुरा में रहता है, स्ना0तक तक पढाई किया है, दिनांक 12/12/2025 को अपने दोस्त् रविकांत तिवारी, मयुर गंगवानी एवं शिवम शर्मा के साथ स्कार्पियो कार क्र0 CG 11 BJ 0001 से रायपुर से कांटाबाजी ओडिसा जा रहे थे, कार को स्ववयं चला रहा था। दोपहर करीब 12/30 बजे महासमुंद शितली नाला के पास पहुचे थे उसी समय सामने जा रही ट्रक क्र0 TG 07 T 3280 का चालक जो वाहन के आगे आगे चल रहे थे वाहन का चालक अपनी वाहन को अचानक ब्रेक मार कर रोक दिया, तब अपनी कार को कंट्रोल किया फिर भी वाहन क्र0 TG 07 T 3280 के चालक द्वारा अचानक ब्रेक मारने से वाहन कार क्र0 CG 11 BJ 0001 वाहन क्र0 TG 07 T 3280 से जाकर टकरा गया जिससे वाहन सामने से क्षतिग्रस्तक हो गया कार सवार लोगो को कोई चोट नहीं आई है। घटना को कार में सवार रविकांत तिवारी, मयुर गंगवानी एवं शिवम शर्मा देखे है। पुलिस ने 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























