सरायपाली: चुडा से मारपीट जानिए मामला

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत चुडा से मारपीट का मामला सामने आया है। राजू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 10 बाजारपारा सरायपाली में रहता है। कक्षा 04 थी तक पढा लिखा है, रोजी मजदूरी, नल फिटिंग का काम करता है। दिनांक 04/10/2025 को शाम 05/30 बजे चौधरी बुक डीपो के सामने दुर्गा पंडाल के पास मोहल्ले का रितेश विश्वकर्मा और बुठी आपस में वाद- विवाद हो रहे थे जिसे समझाने पर रितेश विश्वकर्मा तू कौन होता है समझाने वाला कहकर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा और मारूंगा तो एक ही बार में मर जायेगा कहकर धमकी देते हुए रितेश विश्वकर्मा अपने हाथ में स्टील का दातादार चुडा पहना था और आक्रोशित होकर रितेश विश्वकर्मा अपने पाकिट में रखें मिर्च पाऊडर को आंख में छिडक दिया और अपने हाथ में पहने स्टील के चुडा से मारपीट किया है। जिससे दाहिने गाल तथा दाहिने हाथ की कलाई कट कर खून निकल कर दर्द हो रहा है,घटना को भवानी यादव, मटारी यादव देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























