समाजिक मतभेद बनाने के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए बजरंग दल ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

बसना(काकाखबरीलाल)। महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम छूईपाली में हिंदू समाज को तोड़ने के लिए ग्राम छूईपाली के तालाब के घाट पर हरिजन समाज के लिए आपत्तिजनक शब्दों को घाट के दीवारों पर लिखा गया है जिससे कि हिंदू समाज में भारी आक्रोश का माहौल है इस प्रकार की घटना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है छुआछूत भेदभाव जैसे भाव को हिंदू समाज में उत्पन्न कर सामाजिक मतभेद बनाने की एक बड़ी साजिश की आशंका है इस घटना की निंदा करते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली को उक्त घटना के लिए ज्ञापन सौंपा है और ऐसे कृत्य को करने कराने वाले व्यक्तियों की पतासाजी कर उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
बजरंग दल के जिला सहसंयोजक मयंक शर्मा का कहना है कि यह कहीं ना कहीं धर्मांतरण कराने वाले समाज विशेष के लोगों की करनी हो सकती है इस प्रकार की छुआछूत भेदभाव और तनाव उत्पन्न कर समाज को तोड़ने की एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।
























