पिथौरा: बस चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर ट्रेक्टर को मारी ठोकर

पिथौरा।आरक्षी केद्र अंतर्गत बस चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर ट्रेक्टर को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। शैलेंद्र कुमार नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सरिफाबाद थाना सांकरा जिला महासमुन्द का निवासी है, CHC पिथौरा में लेखापाल का काम करता है। दिनांक 17.07.2025 को दोपहर लगभग 14.30 बजे मामा नरसिंग पटेल फोन कर बताये की आपके भाई विरेन्द्र कुमार नायक जो ट्रेक्टर क्रमांक CG06GQ4650 से अपने घर जा रहा था ग्राम टेका पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा था की रायपुर की ओर से आ रही राजालक्ष्मी ट्रेवर्ल्स बस क्रमांक OD 05P 1550 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चला कर पीछे ट्रेक्टर को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है। तब तत्काल ग्राम टेका जाने के लिये निकला और जाकर देखा तो क्षतिग्रस्त हालत में ट्रेक्टर और बस खडा था भाई को ताराचंद पटेल ईलाज हेतु CHC पिथौरा लेकर आ गये थे। अस्पताल आकर देखा तो भाई विरेन्द्र नायक गंभीर रूप से घायल हो गया था। एक्सीडेंट से भाई के सिर, दाहिने हाथ के बांह, कलाई में चोटे आयी है। पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























