महासुमंद
महासमुंद: सोफासेट मे रखे मोबाइल हुआ पार

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोबाइल चोरी का मामला दर्ज किया गया है।तरूण कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि वह निवासी धरम नगर पचपेडी नाका रायपुर छ0ग0 है दिनांक 04/08/2025 को अपने दीदी के यहां मन्दिर के पूजा कार्यक्रम में शामिल होने ठेठवार भवन वार्ड क्र0 04 नयापारा महासमुंद गया था पूजा का कार्यक्रम चल रहा था घर एव रिस्तेादार और मोहल्ले के लोग भी शामिल थे, उसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति घर में आया और पूजा में शामिल होने का नाटक कर रहा था, भीड का फायदा उठा के सोफासेट मे रखे हुय मोबाईल को चोरी कर के अपने साथ ले गया। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























