बसना:व्यास पूजा का आयोजन किया गया

बसना। दुर्गा हायर सेकेण्डरी स्कूल लंबर में दिनांक 8.8.2025 को व्यास पूजा का भव्य आयोजन किया गया । प्राचार्य गजपति पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना लंबर के कार्यक्रम अधिकारी रणजीत कुमार पटेल द्वारा दिनांक 8.8.2025 को व्यास पूजा कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर ऋषि व्यास मुनि के तैल चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्रसंघ के शाला नायक सृष्टि राणा और सांस्कृतिक सचिव तन्नू पटैल द्वारा गुरु वंदना प्रस्तुत की गई । गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत बनाने हेतु शासन के चलायें जा रहे गुरु महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
. वरिष्ठ व्याख्याता जितेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा गुरु वशिष्ठ , द्रोणाचार्य, वेदव्यास , बाल्मिकी आदि हमारे भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ गुरुओं के जीवन पर प्रकाश डाला गया । व्याख्याता रणजीत कुमार पटेल ने आरुणि की गुरु भक्ति की मार्मिक कहानी सुनाकर बच्चों को नैतिक शिक्षा और नैतिक मूल्यों को आचरण में ढालने की प्रेरणा दिया । इस अवसर पर दुर्गा हायर सेकंडरी स्कूल लंबर के शिक्षक बी ए साहू , एम डी मानिकपुरी, एल के साहू , , सी आर जायसवाल , एल के सिदार ,छात्र संघ के पदाधिकारी श्री रश्मि राणा, तन्नू पटेल, वंदना साहू , प्रशांत साहू, चंद्रशेखर साहू, पवन बरिहा और कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के समस्त छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
























