बसना: धान का पैसा को लेकर पिटाई



बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अमृत जगत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम परसकोल में रहता है खेती किसानी का काम करता है कक्षा 05 वीं तक पढा है । मनीष साहू गांव का व्यक्ति है कि मनीष साहू के धान को पिछले महिना दिनांक 23.01.2024 को 70 पैकेट धान को गांव के सोसायटी में बेचा है जिसका हिसाब नहीं हुआ था जो मनीष साहू घर के आंगन में आया और अपने धान का पैसा मांगने लगा तब बोला कि हिसाब करके तुम्हारा पैसा निकाल कर दे दूंगा । घर में पिताजी, पत्नि, भैया थे उक्त बात को लेकर मनीष साहू मेरा धान का पैसा नहीं दे रहे हो कहकर गंदी गंदी गाली देकर आंगन में पडे डण्डा को उठाकर सिर में मारकर चोट पहुंचाया एवं गला को भी पकड लिया था बीच बचाव करने पिताजी आये तो मनीष साहू के द्वारा पिताजी को भी डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचाया है मारपीट करने से पिताजी को दोनों हाथ, पीठ में चोट लगा और जान से मारने की धमकी देते मनीष साहू घर से बाहर गंदी गंदी गाली देते चला गया घटना को पत्नि भानूप्रिया जगत, भैया उद्धव जगत, भाभी देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 448-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























