“पढ़ाई तुंहर द्वार” के तहत चल रहे ऑनलाइन क्लास में पढ़ने नन्हें- मुन्ने बच्चे ले रहें रुचि – शिक्षक चूड़ामणी साहू

सरायपाली (काकाखबरीलाल)। लॉकडाउन में स्कूल बंद रहने की वजह से बच्चों को पढ़ाई का बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन राज्य सरकार ने बच्चों में पढ़ाई की लय बरकरार रहे और उनका सिलेबस सुचारू रुप से चले, उसे लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है ।
राज्य सरकार ने घर पर रहकर पढ़ाई की योजना ”पढ़ाई तुहर दुआर” योजना शुरू की है। जिसके तहत शिक्षक घर मे ही रहकर बच्चों को ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं।
पढ़ाई तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखंड सरायपाली संकुल केंद्र छुईपाली के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बेलटिकरी के सहायक शिक्षक चूड़ामणी साहू के द्वारा प्राथमिक स्तर के बच्चों को घर से ही ऑनलाइन क्लास ली जा रही है।
ऑनलाइन क्लास में बच्चों को हिंदी गणित, पर्यावरण, अंग्रेजी विषय की समझ हेतु विद्यार्थियों को सचित्र, सहायक शैक्षणिक सामग्रीयों के साथ ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही है।
शिक्षक साहू ने बताया कि ऑनलाइन क्लॉस में बच्चे उत्साहित होकर पढ़ रहें है। पर्यावरण समन्धित मूलभूत जानकारी मनमोहक चित्रों के माध्यम से साझा कर रहें हैं।

पालक भी है उत्साहित
ऑनलाइन क्लास को लेकर पालक भी काफी उत्साहित हैं, इस लॉक डाउन में भी बच्चें घर बैठे पूरी पढ़ाई कर रहें हैं, होमवर्क कर रहें हैं जिससे पालकों के द्वारा इस ऑनलाइन क्लास को लेकर काफी सराहना की जा रही है और बच्चों को पढ़ने में भी सहयोग कर रहें हैं।
ऑनलाइन शिक्षण हेतु सरायपाली बीईओ आई पी कश्यप, सीएसी छुईपाली चौधरी सहित संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी है।

























