बलौदा: डंडे से पिटाई मामला दर्ज

सरायपाली@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र बलौदा अंतर्गत डंडे से पिटाई का मामला सामने आया है।रूकनी प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम खोखेपुर में रहती है । कक्षा 10वीं तक पढी लिखी है। दिनांक 15/06/2024 को पति केशनाथ प्रधान खाना खाने देर से आये तो बोली कि खाना खाने जल्दी क्यों नही आते हो तो इतने में पति गुस्सा होकर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने लगे तब सास तुलसा, जेठानी शकुंतला और ससुर सुरत प्रधान भी आ गये और सब मिलकर अपने पति के साथ गाली गलौज कर रही है कहकर गाली गलौज कर मारपीट किये तब फोन करके मेरी जज्ञसिनी बेहरा को बुलायी। मां व पिताजी के साथ ग्राम खोखेपुर आयी तो ससुर सुरत प्रधान ने मां को गाली गलौज कर हाथ में पकडे डण्डा से सिर में मारकर चोट पहुंचाया है । मारपीट करने से दाहिना हाथ एवं सिर तथा मां के सिर में चोट लगा है । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























