सरायपाली : प्राथमिक शाला कलेण्डा में मनाया गया हिंदी दिवस

सरायपाली. शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कलेण्डा तोरेसिंहा में आज 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा हिंदी के विकास एवं महत्व पर विविध आयोजन किए गए. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हिंदी पर कविता, निबंध लेखन, चित्र- चार्ट प्रदर्शनी, सुलेख एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया. शिक्षक ललित कुमार साहू द्वारा मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा हिंदी के विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए हिंदी भाषा के महत्व का रेखांकन कर कहा गया की हिंदी हमारे राष्ट्र के संस्कृतिक गौरव की भाषा है एवं संपूर्ण भारतवर्ष मैं सामंजस्य बनाए रखने वाली भाषा है.हिंदी वैज्ञानिक भाषा होने के साथ-साथ आधुनिक परिवेश में सामंजस्य स्थापित करते हुए अन्य भाषाओं के शब्दों को ग्रहण करने की क्षमता रखने वाली भाषा है. अंत में शिक्षक बसंत पटेल के संयोजन में छात्र-छात्राओं द्वारा हिंदी भाषा पर चित्र चार्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया .इस अवसर पर शिक्षक मीना साहू ,अनिल बारीक सहित सभी छात्र छात्राएं सहभागी रहे.
























