कोमाखान:पीकअप ने कार को मारी ठोकर कार क्षतिग्रस्त

कोमाखान@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पीकअप वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर कार को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। पुनाराम ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम रोबा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का निवासी है , कक्षा 10 वीं तक पढाई किया है ड्रायवरी काम करता है दिनांक 16.06.2025 को कार क्रं. CG 06 HC 7500 से महासमुंद से शादी में शामिल होने परिवार के लोगों के साथ उडीसा जा रहे थे कि करीबन 03.10 बजे ग्राम टेमरी मोड के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा खरियार रोड उडीसा की ओर से आ रही पीकअप वाहन क्रं0 CG 04 PD 5607 का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते लाकर कार क्रं0 CG 06 HC 7500 को सामने से दाहिने तरफ ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । एक्सीडेंट से कार क्षतिग्रस्त हो गया एवं कार में बैठे लोगों को किसी प्रकार का चोट नहीं आया है। । पुलिस ने281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















