सरायपाली

बारिश से दो दिन रहा धान खरीदी बंद, किसानों एवं फड़ प्रभारियों की समस्या बढ़ी.. टीओ कटने के 12 दिन बाद भी संग्रहण केंद्र ने नहीं किया उठाव, खुले में पड़े हजारों बोरा धान फड़ में भीगे

काफी नुकसान होने की आशंका

काकाख़बरीलाल,सरायपाली । रात से हो रही रिमझिम बारिश से खुले में रखे किसानों के धान एवं फडों के धान के भीगने से काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है फड़ो के धान में भीगने का बड़ा कारण फड़ प्रभारी टीओ कटने के बाद भी फेडरेशन(संग्रहण) द्वारा उठाव नहीं करने का कारण बता रहे हैं उठा नहीं होने से काफी मात्रा में फड़ो में धान भीग गए हैं जिसे शासन को काफी नुकसान हो सकता है लगातार हो रही बारिश से आज दो जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंतर्गत 23 धान खरीदी केंद्रों के 584 किसानों का टोकन कट गया था. लेकिन बारिश की वजह से खरीदी नहीं हुई.

विगत 7 दिसंबर से कई धान खरीदी केंद्रों का संग्रहण केंद्र के लिए टीओ कट गया है बावजूद संग्रहण केंद्र द्वारा उठाव नहीं किया जा रहा है. जबकि टीओ कटने के 72 घंटे के अंदर में धान का उठाव करना अनिवार्य है. लेकिन उनके द्वारा 72 घण्टे के अंदर उठाव नहीं किया जा रहा है. वहीं राईसमिल के लिए कटे डीओ के बाद तो धान का उठाव किसी तरह से हो रहा है. उनके द्वारा उठाव नहीं करने की स्थिति में फाईन का भी प्रावधान है. जबकि संग्रहण केंद्र के लिए किसी तरह का कोई फाइन निर्धारित नहीं किया गया. जिससे उनकी मनमर्जी चल रही हैं सरायपाली धान खरीदी केंद्र में ही आज खरीदी की गई , क्योंकि यहां धान रखने एवं तौल करने के लिए बकायदा शेड की व्यवस्था है. जिसके कारण बारिश के बावजूद धान खरीदी सरायपाली में प्रभावित नहीं हुआ. बाकी बचे 23 धान खरीदी केंद्र में खरीदी बंद रहा कुछ धान खरीदी केंद्र के प्रभारियों ने बताया कि काफी मात्रा में धान जाम होने की वजह से सभी फड़ को ढकने के लिए पर्याप्त मात्रा में त्रिपाल एवं कैप कव्हर उपलब्ध नहीं हो सका, जिससे काफी मात्रा में धान भीगने से नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उन्होंने नुकसान की भरपाई संग्रहण केंद्र से किए जाने का भी बात कही है क्योंकि उनकी लापरवाही से धान का उठाव नहीं हुआ है.

कहां कितना क्विंटल के लिए कटा है टीओ

अमरकोट 2680 क्विंटल, केजुवां 1260, केदुवां 4420, कनकेवा 8620, केना 6120, चिंवराकुटा 15220, जंगलबेड़ा 8220, जम्हारी 1960, जोगनीपाली 5660, तिहारीपाली 11820, तोरेसिंहा 12900, तोषगांव 540, नरंगपुर 9100, नवागढ़ 14140, पुटका 8140, बडेÞसाजापाली 1020, बेलमुण्डी 2700, बलौदा 12540, बोंदा 14680, बिछियां 9120, भंवरपुर 2340, भोथलडीह 14080, मल्दामाल 9480, लम्बर 10560, सेमलिया 7860, सरायपाली 12340, सागरपाली 9300 एवं सिरबोड़ा 1260 क्ंिवटल कुल 2 लाख 28 हजार 680 क्विंटल केवल मोटा धान के लिए टीओ कट चुका है. जिसमें से 42820 क्विंटल धान ही उठाव हुआ है.

इतने किसानों का कट चुका था टोकन बारिश के कारण नहीं हुई खरीदी

केजुवां धान खरीदी केन्द्र में 41 किसानों का, इसी तरह जोगनीपाली में 33, केना में 20 बेलमुंडी में 25, कुसुमीसरार में 10, कोटद्वारी में 29, जगल बेड़ा में 11 ,तोरेसिहा में 21, तोषगांव में 20, अमरकोट में 28, जम्हारी में 21, नवरंगपुर में 34, बोंदा में 30, तिहारी पाली में 27, मल्दा माल में 25, भोथलडीह में 31 पुटका में 19 ,सरायपाली में 35, कनकेबा 30, नवागढ़ में 30, रिशेकेला में 41, रूढ़ा में 33, चिवरा कुटा में 25 किसानों के लिए कटा था टोकन, सरायपाली छोड़ अन्य सभी जगह आज बारिश की वजह से नहीं हुई खरीदी.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!