सरायपाली : नाबालिक को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवम एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम नाबालिक बालिकाओं पर हो रहे अपराध के आपराधिक आरोपियों को पकड़ने हेतु मुहिम चलाने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनाक 13/08/22 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक पुत्री को संदेही अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर अपराधी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 325/22 धारा 363 भा.द.वि.कायम कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान के थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा दिनांक 18/08/2022 के जरिये मुखबिर से सुचना पाकर पीड़िता को बरामद किया गया था बाद आरोपी की पता तलाश जारी थी इसी दौरान ज़रिए मुखबिर से सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ उसके सकुनत ग्राम जोगनीपाली जाकर पता किए जो अपने ग्राम जोगनीपाली में तालाब तरफ घूमते हुए मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शिव कुमार चौधरी पिता लक्ष्मण चौधरी उम्र 21 वर्ष साकिन जोगनीपाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया आरोपी शिव कुमार चौधरी को पूछताछ करने पर अपराध करना कुबूल किया अपहृता का कथन लेने पर आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने व कई बार संभोग करना बताए जाने पर आरोपी के खिलाफ़ धारा 366,376,(2)( ढ) आईपीसी4, 6 पॉस्को एक्ट जोड़ी गई आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक हिमाद्री देवता , डोलामणि भोई , अशोक बाघ आरक्षक दिनेश बूडेक , सरफुद्दीन अंसारी, शिवशंकर राज व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा