पत्नी को भगाकर ले जाने से आक्रोशित पति ने शंकर साहू के सिर पर लाठी से किया वार

मां बेटा के खिलाफ बसना थाने में हुआ अपराध कायम बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: आज ग्राम बेहरा डिपा में अपनी पत्नी को भगा कर ले जाने से आक्रोशित जोगेंद्र घसिया ने अपनी मां के सहयोग से शंकर साहू पिता विभीषण साहू जाति कोलता उम्र 24 साल के सिर पर डंडा से प्राणघातक हमला कर दिया . जिससे शंकर साहू के सिर पर छोटे आई हैं ग्रामीणों के बीच बचाव करने से उसकी जान बच गई . बसना पुलिस ने आरोपी जोगेंद्र सारथी एवं उसकी माता साधनी बाई के खिलाफ भा द वि की धारा 394, 323 , 506 बी 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी बेटा और इसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है . बसना पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.

बसना थाना के प्रधान आरक्षक हरीप सोना से प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर साहू पिता विभीषण साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम ताला ( बैतारी ) ने आज से छह माह पूर्व ग्राम बेहरा डिपा के जोगेंद्र पिता रामलाल सारथी की पत्नी को प्रेम जाल में फंसा कर अपने गांव ताला (बैतारी ) भगा कर ले गया था . जिससे जोगेंद्र सारथी काफी दुखी था. तथा शंकर साहू के खिलाफ उसके मन में हमेशा आक्रोश व्याप्त था. आज जब शंकर साहू अपने भाई के साथ बेहरा डीपा के एक किराना दुकान में सामान खरीदने के लिए आया हुआ था. मौके की तलाश कर रहे जोगेंद्र सारथी ने शंकर को अपने गांव में देख अपनी मां के सहयोग से शंकर साहू के सिर पर डंडा से प्राणघातक हमला कर दिया. जिससे डंडा के वार से गिरकर घायल हो गया. इस बीच अपने भाई पर प्राणघातक हमला होते देख उसका भाई भाग खड़ा हुआ ग्रामीणों के द्वारा बीच-बचाव किया गया तब शंकर की जान बची. बाद में घटना की जानकारी 112 पर दी गई 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी योगेंद्र सारथी एवं उसकी माता साधनी बाई को गिरफ्तार कर बसना थाना के सुपुर्द कर दिया तथा घायल शंकर साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना भेजा गया. जहां उसका उपचार जारी है. बसना पुलिस के द्वारा आरोपी जोगेंद्र सारथी एवं उसकी मां साधनी बाई के खिलाफ भा द वि की धारा 294 323 506 /बी , 34 के तहत अपराध कायम किया गया है . मामले की विवेचना प्रधान आरक्षक हरीप सोना कर रहे हैं.
























