सरायपाली
सरायपाली: इस…स्कूल की तीन विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में चयन

सरायपाली । सेंट विंसेंट पल्लोटी इंग्लिश मीडियम स्कूल कुटेला में अध्ययनरत तीन विद्यार्थी अक्षिका जगत पिता धीरेंद्र जगत, अंकित भोई पिता गुणवंत भोई एवं खिरसागर कश्यप पिता सुंदर सिंह कश्यप का नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। तीनों विद्यार्थियों के चयन होने पर स्कूल के प्राचार्य व कैलाश तांडी सहित सभी शिक्षको, परिवार जन हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


AD#1
























