छत्तीसगढ़

‘कोल्डड्रिफ’ कफ सिरप छत्तीसगढ़ में भी हो सकता है बैन, सीएम साय ने कही रिपोर्ट मंगाए जाने की बात…

काकाखबरीलाल@डेस्क रिपोर्ट। कोल्डड्रिफ कफ सिरप छत्तीसगढ़ में भी बैन हो सकता है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रिपोर्ट मंगाई जा रही है. मध्य प्रदेश की तरह अगर यहां कुछ होता है, तब सिरप पर बैन लगाया जाएगा.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिहार की जिम्मेदारी दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं, भूपेश बघेल जाते हैं. वहां पर कांग्रेस का क्या हश्र होता है, वह पूरे देश को मालूम है.

इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधन से मजबूत है. छत्तीसगढ़ में खनन उद्योग शुरू करने की अपार संभावनाए है. पिछले महीने 9 खनिज की नीलामी हुई है, आज 5 खनिज ब्लॉक की निविदा भी जारी हुई है.

मुख्यमंत्री साय ने इसके साथ पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय डीएमएफ की राशि का ठीक से उपयोग नहीं हुआ, लेकिन हमने इसे ठीक किया है. इस क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी मुहैया हो रहे हैं. रेत नीति 2025 बनाये हैं. 200 से ज्यादा रेत खदानों की आने वाले वक्त में ई-नीलामी कराई जाएगी.

उन्होंने कहा कि कोल इंडिया के साथ आज एमओयू भी हुआ है. हमारी सरकार खनन के साथ पर्यावरण की रक्षा भी कर रही है. माइनिंग सेक्टर में पीपीपी मॉडल पर विचार किया जा रहा है, आर्थिक रूप से हम सशक्त हो रहे हैं. 9 साल बाद ऐसे कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ है. ये कॉन्क्लेव माइनिंग के क्षेत्र में विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!