पटेवा: डंडे से पिटाई


पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर डंडा से मारपीट का मामला सामने आया है।दुजराम बंजारे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम रामाडबरी थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है । रोजी मजदूरी काम करता है । साक्षर है । दिनांक 05.02.2025 के रात्रि करीबन 09.00 बजे पीपल चौक रामाडबरी के पास हो हल्ला का आवाज आ रहा था तब , पिता लालाराम बंजारे तथा भाभी बुधवंतीन बंजारे जाकर देखे तो बड़ा भाई कौशल बंजारे को गांव के 01. जनक बांधे, 02. पुरन बांधे, 03. केन्ते बांधे, 04. बुई बांधे द्वारा गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से एवं जनक बांधे द्वारा डण्डा से मारपीट कर रहा था । बीच बचाव करने पर तुम लोग कल समझाने आए थे, तुम लोगो की क्या औकात है कहते हुए सभी एक राय होकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से एवं भाभी बुधवंतीन को जनक बांधे द्वारा डण्डा से मारपीट किये है तथा जान से मारने की धमकी दिये है । मारपीट से गर्दन में दर्द हो रहा है, भाभी की बांये हाथ में, पिता के गाल में तथा बड़े भाई के सिर में चोट आया है । घटना को थनवारीन बंजारे, गोर्वधन मन्नाडे, लोकेश भारती देखे सुने एवं बीच बचाव किये है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















