बसना
बसना:गढ़पटनी में बड़े धुम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

बसना@ काकाखबरीलाल।गणतंत्र दिवस 76 वां वर्षगांठ शासकीय प्राथमिक शाला गढ़पटनी में बड़े धुम धाम से मनाया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भाग लिये , इस अवसर पर गांव के सभी पालक गण, गणमान्य नागरिक गण, शाला प्रबंधन विकास समितियों के सभी सदस्य गण , सरविन्द सिदार प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला गढ़पटनी, चंचला सतपती, मिडिल स्कूल प्रधान पाठिका, एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।