धमतरी

लक्ष्य निर्धारण एवं कठिन परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र – अमित टंडन

बाबू पंढरी राव कृदत्त शासकीय महाविद्यालय सिलौटी के भूगोल विभाग की ओर से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के कैरियर मार्गदर्शन हेतु विशेष व्याख्यान का आयोजन दिनांक 22/01/2025 को किया गया, जिसका विषय लक्ष्य निर्धारण, व्यक्तिगत उत्कृष्टता एवं कैरियर मार्गदर्शन था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता अमित टंडन सहायक प्राध्यापक भूगोल, संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद थे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. भावना कमाने द्वारा मुख्य वक्ता श्री अमित टंडन को पुष्प कुछ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अमित टंडन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में छात्रों का पहला कर्तव्य है कि वह आत्म मंथन कर अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें तथा लक्ष्य निर्धारण पश्चात लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक परिश्रम करें। यही सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने छात्र जीवन में समय प्रबंधन के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन में समय को नष्ट करता है, समय एक दिन उस व्यक्ति को ही नष्ट कर देती है। इसीलिए समय का सदुपयोग छात्र जीवन का मूल आधार है। मुख्य वक्ता ने छात्र-छात्राओं को यह भी जानकारी दी कि वह किन क्षेत्रों को अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किस प्रकार कर सकते हैं। मोबाइल का सदुपयोग परीक्षाओं की तैयारी के लिए किस प्रकार हो सकता है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नों को कैसे हल किया जाना चाहिए। छात्र-छात्राओं ने मुख्य वक्ता अमित टंडन से कई प्रश्न भी किए, जिसका उत्तर मुख्य वक्ता ने बखूबी दिया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ शिवेन्द्र बहादुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अश्वनी कुमार ध्रुव, भारती मंडावी, भरत लाल यादव, ओम प्रकाश साहू, हितेश नेताम, भावना दीवान, त्रिभुवन साहू, राकेश कुमार कौशिक, डॉ. दानेश्वर वर्मा, डॉ. संदीप कुमार साहू, पद्मराज क्यूट एवं पवन साकेत की उपस्थिति रही।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!