पिथौरा

पिथौरा:टिकट बुक के नाम पर ठगी

पिथौरा@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र अंतर्गत हेलीकाप्टर का टिकट बुक कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।पतिराम पटेल ने पुलिस को बताया कि वह  निवासी ग्राम पोटापारा थाना पिथौरा जिला महासमुंद का रहने वाला है, शास. रणजीत कृषि उ.मा.वि. पिथौरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। फेसबुक देखते समय  हरिद्वार से केदारनाथ जाने और आने के लिये हेलीकाप्टर का टिकट बुक कराने के लिये फेसबुक पर ऐड आया था उस एड में एक मोबाईल नंबर ********** मिला जिस पर  काल कर हेलीकाप्टर टिकट बुक कराने के लिये बात किया था उसके बाद उस नंबर के व्यक्ति द्वारा  लगातार मोबाईल एवं व्हाटसअप मैसेज से बातचीत कर हेलीकाप्टर का टिकट बुक करने का भरोसा दिलाकर दिनांक 13.04.2023 को 121050 रूपये बैंक खाता PAWANHANS LIMITED, A/C NO. 30********** IFSC RATN0000088 पर डलवाया एवं दिनांक 14.04.2023 को वाट्सअप में पवन हंस लि.मि. के नाम से  एक टिकिट पीडीएफ भेजा जिसमें  स्वयं के और अन्य रिस्तेदार  टोटल 08 लोगों का नाम था , दो लोगों का टिकट नही भेजा था बात करने पर बोला टिकट बनाकर दे रहा हूं फिर अलग अलग बहाना बनाकर पैसा का मां‍ग किया फिर  दिनांक 16.04.23 को भतीजा विवेक नायक के फोन पे नंबर ********** से उस व्यक्ति के द्वारा दिये गये फोन पे नंबर ********** में 31900 रूपये तथा दिनांक 17.04.23 को 25000 रूपये उसके बताये बैंक खाता PAWANHANS LIMITED, A/C NO. 30********** IFSC RATN0000088 पर   आरटीजीएस के माध्यम से  पैसा डलवाया इस प्रकार कुल 177950 रूपये  ट्रांसफर  करवाया था बाद में  ध्यान से देखने पर टिकट का लोगो थोड़ा अलग लगा और उससे  शंका हुआ उसके बाद से उसने अलग अलग बहाना बताना चालू कर दिया और फिर फोन रिसीव करना बंद कर दिया तब  शंका हुआ की मोबाईल नम्बर  ********** के धारक के द्वारा ‍ टिकिट बुक कराने के नाम पर कुल 177950 /- फ्राड किया है।    पुलिस  ने 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!