ठण्ड भगाने सुबह से मिनी स्टेडियम पहुंच रहे हैं फुटबॉल खिलाड़ी..ठण्ड बढ़ने से पुष्पवाटिका में पसरा सन्नाटा

काकाखबरीलाल,सरायपाली । विगत 3-4 दिनों से पूरे क्षेत्र में ठण्ड का कुछ अधिक ही प्रभाव देखा जा रहा है. लोग ठण्ड भगाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. शहर के कई युवा सुबह के समय ठण्ड भगाने के लिए स्थानीय मिनी स्टेडियम में फुटबॉल खेलने के लिए पहुँच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भंवरपुर मार्ग पर स्थिति पुष्पवाटिका में जहाँ प्रतिदिन सुबह के समय बड़ी संख्या में लोगों को देखा जाता था, वहाँ अब वीरानी छाई हुई है. तो वहीं सुबह की सैर के लिए निकलने वालों की संख्या भी कम हो गई है.
कुछ दिनों पूर्व सम्पन्न विधान सभा चुनाव के लिए सामग्रियों का वितरण नगर के मिनी स्टेडियम से किया गया था और इसके लिए वहाँ साफ-सफाई भी करवाई गई थी. मैदान की सफाई हो जाने के बाद वह स्थान अब खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह से उपयुक्त हो गया है. इसका लाभ उठाते हुए नगर के युवा प्रतिदिन फुटबॉल खेलने के लिए सुबह के समय मैदान में पहुँच रहे हैं. इन दिनों ठण्ड का भी कुछ ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है, जिसे देखते हुए फुटबॉल खेलकर युवा वर्ग जमकर पसीना बहा रहे हैं. सुबह पैदल सैर करने वालों और पुष्प वाटिका जाकर वहाँ व्यायाम करने वालों में काफी कमी देखी जा रही है. प्रतिदिन वाटिका में सुबह के समय चहल-पहल रहती थी, जहाँ अब इस समय सन्नाटा पसरा रहता है. इसके अलावा ब्लॉक कॉलोनी एवं नई मण्डी में स्थित उद्यान में भी लोग सुबह घूमने के लिए काफी तादाद में जाते थे. लेकिन ठण्ड बढ़ते ही उन सभी जगहों पर अब वैसी भीड़-भाड़ नहीं दिख रही है. सुबह घूमने के लिए अधिकतर लोग पदमपुर रोड में अर्जुण्डा चौक तक, नई मण्डी परिसर, भंवरपुर रोड एवं बाईपास रोड में जाते हैं. ठण्ड बढ़Þते ही उनकी संख्या में भी कमी आई है. वहीं कुछ लोग बाहर निकलने के लिए धूप का भी इंतजार करने लगे हैं.