सरायपाली : कार से लाखों का गांजा जप्त पुलिस जांच में जुटी

सिंघोडा पुलिस की टीम 12 जुलाई 2022 को अवैध शराब गांजा कार्यवाही एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग हेतु अंतर्राजीय चेक पोस्ट NH53 रोड ग्राम गनियारीपाली श्यामढाबा के सामने उडिसा तरफ से आने वाली वाहनो का सघन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग पाईंट से 100 मीटर दूरी पर एक बिना नंबर की ग्रे रंग की सेंट्रो कार खडी थी । लगभग 15-20 मिनट के बाद भी उक्त वाहन नही आने से सेंट्रो कार के पास जाकर देखे तो बिना नंबर की सेंट्रो कार था तथा कार का ड्रायवर नही था कार मे अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह होने पर मौके पर खड़े व्यक्तियों को कार्यवाही मे उपस्थित रहने एक एक नोटिस देकर कार चालक एवं वाहन स्वामी का आसपास होटल ढाबा एवं जंगल मे पता तलाश किया गया नही मिलने पर मौके पर फरारी पंचनामा तैयार किया गया.अवैध रूप से उक्त मशरूका 25 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 500000 रू. को बिक्री करने वास्ते घटनास्थल पर बीना नंम्बर सेन्ट्रो कार किमती 500000 रूपये कुल जूमला कीमती 10,00000 रूपये को जप्त किया गया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

























