महासमुंद
फर्राटे से दौड़ रही थी बस बड़ा हादसा… अधिकांश यात्री भंवरपुर,बड़ेसाजा पाली,बसना के रहने वाले

काकाखबरीलाल,बसना। बसना क्षेत्र के बड़ेसाजापाली सुबह 6 बजे से निकल कर भँवरपुर बसना होते हुए रायपुर तक सवारी बस उस समय बस के अंदर से चीख पुकार मच गई जब सुबह 9 बजे के करीब एम एम कॉलेज के सामने रायपुर के पास श्रेया बस अपने आप उलट कर पलट गई ।जिससे बस में बैठे 2 दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं।
जख्मी यात्रियों को तुरंत रायपुर उपचार के लिए भेज दिया गया।सबसे राहत की बात ये है कि दुर्घटना में किसी यात्रियों की गंभीर होने की खबर नही
विदित हो कि बसना से रायपुर जा रही बस c g 0 4-j c -0 7 6 8 की पीछे की एक चक्का कोल्हान नाला को पार करने के बाद टूट कर अलग हो गई ओर कुछ ही दूरी बाद एम एम कॉलेज के डिवाइडर से टकराकर जोरदार गोता खाते हुई पलट गई।