बसना:नोट बदलने के नाम पर ठगी

बसना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अकित आहूजा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 09 बसना थाना बसना का निवासी है बसना से पदमपुर रोड ग्राम बंसुला में एस के जनरल स्टोर्स के नाम से चांकलेट बिस्कीट का दुकान है जिसका संचालन करता है दिनांक 04.09.2024 के दोपहर करीबन 03.00 बजे अपने छोटे भाई अक्षय आहूजा उम्र 17 साल को दुकान को देखने के लिए बोला था करीबन 03.40 बजे छोटे भाई ने फोन किया और बताया कि एक व्यक्ति दुकान में आया व बिस्कीट खरीदा व 500 रूपये का नोट दिया जिसको भाई ने वापस बकाया पैसे दिया उसी समय वह व्यक्ति मुझे 500,500 का पुराना नोट के बदले नया नोट चाहिए कहने लगा तब भाई ने गल्ला में रखे 50,000 हजार की गड्डी को निकला जिसे बातों में उलझाकर पुराना नोट के बदले नया नोट दे रहा हूं कहकर गड्डी से 22,000 रूपये को निकाल लिया । व बाकी पैसे को भाई को वापस कर दिया कुछ समय बाद भाई को उनसे पैसे ठगी होने का पता चला । पुलिस ने 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.