महासमुंद:एलमुनियम पट्टी एवं लोहे का एंगल चोरी

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में भारत लाल साहू ने पुलिस को बताया कि वह निवासी ग्राम साराडीह थाना तहसील व जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है। जो कि कृषि भूमि ग्राम साराडीह रा0नि0मं0 बरोण्डा बाजार तहसील व जिला महासमुंद में स्थित भूमि खसरा नं0 183 रकबा 1 एकड 75 डिसमील भूमि है जो कि राजस्व रिकार्ड पिता पुनीत राम साहू वल्द सीताराम साहू के नाम पर दर्ज है। उक्त भूमि में कृषि विभाग से अनुदान प्राप्त कर कृषि कार्य हेतु सौर्य ऊर्जा(सोलर पम्प) लगाया गया है जिसका सीरियल नं0 ई0 जेड0एम0सी0आई0 18060146 है जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा क्षतिग्रस्त कर उसके एलमुनियम पट्टी एवं लोहे का एंगल चोरी कर ले गया है, जिसकी अनुमानित कीमती 20000 रूपये है। सोलर पैनल को तोडफोड कर क्षतिग्रस्त करने से लगभग 90000/ रूपये की नुकसानी हुआ है। उक्त घटना की जानकारी दिनांक 05.09.2024 को अपने खेत में फसल देखने के लिए जाने पर हुई है। पुलिस ने 303(2)-BNS, 324(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है