सरायपाली:निःशुल्क जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सरायपाली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलारपाली के राष्ट्रीय
सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम छिर्रालेवा में शिविर संयोजक व प्राचार्य प्रेमानंद भोई तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री के. के. नायक के नेतृत्व में शिविर के चतुर्थ दिवस निःशुल्क जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर लाभ उठाया। इस अवसर पर डॉ. गुलाब पटेल आयुष क्लिनिक सागरपाली, के द्वारा सैकड़ो लोगों का विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया गया एवं निशुल्क दवाई वितरण की गई। इस चिकित्सा शिविर लगने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। डॉक्टर के उपचार और परामर्श को लोगों ने सराहा और समय-समय पर इस तरह की शिविर आयोजित करने की मांग की। शिविर में श्री गिरधारी लाल साहू (अध्यक्ष कोलता समाज) श्री केशव सेठ (राष्ट्रीय निर्णायक कबड्डी) श्री श्याम भाई (प्राचार्य टूटीकोना) श्री अजय जायसवाल (प्राचार्य रोहिना) श्री प्रेमानंद भोई (प्राचार्य दुलारपाली श्री के. के. नायक श्रीमती विलास पटेल श्रीमती अहिल्या नायक तथा बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

























