सरायपाली:फुलझर कप बैडमिंटन टूनार्मेंट का हुआ आयोजन

सरायपाली। आरसीएम बैडमिंटन क्लब द्वारा विगत 28-29 दिसंबर को
रामचंडी महाविद्यालय बगईजोर में फुलझर कप बैडमिंटन टूनार्मेंट 2024 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती चातुरी नंद विधायक सरायपाली, आर एस साहू एवं सतीश साहू की उपस्थिति में किया गया। वहीं पुरस्कार के प्रायोजक किशोर साहू एसडीओ पीएचई महासमुंद, विधायक सरायपाली श्रीमती नंद एवं नरेन्द्र साहू रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बलौदा के विकास व अरुण की जोड़ी को 11000 रु का पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त बलौदा के निक्कू, वृन्दावन की जोड़ी को 7000, तृतीय हरिश, बबलू सागरपाली को 5000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। जबकि सांत्वना पुरुस्कार रणजीत आहूजा व झस्केतन आरसीएम की जोड़ी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में क्लब के सदस्यगण सतीश साहू, प्रदीप सेठ, महेश नायक, झसकेतन, मधु साहू, स्वराज साहू, संदीप यादव, खीरेन्द्र साहू, रमाकांत प्रधान, प्रज्जवल, अनुराग, कामेश्वर, गजानंद नायक, हितेश चौधरी आदि का विशेष सहयोग रहा।

























