सरायपाली:डंडा से सिर पर वार


सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में घसियादास मानिकपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नवरगंपुर थाना सरायपाली का निवासी है बढाई काम करता है कि दिनांक 24/06/2024 को रात्रि खाना खाकर परिवार सहित घर के आंगन में सोये थे कि करीब रात्रि 11 बजे रिस्ते का भतीजा सुनील दास आया और जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगा जिसे गाली गलौज करने से मना किया तो बुरी बुरी गालिया देते जान से मारने की धमकी देते हुये अपने पास रखे डंडा से दाहिने कान के पास मारकर चोट पहुंचाया विवाद झगडा को देखकर पत्नी धनमोती आयी तो उसे भी डंडा से सिर में मारकर चोट पहुंचाया, घटना को लडकी मनीषा दास देखी सुनी एवं बीच बचाव किये, विवाद झगडा मारपीट कर भतीजा सुनील दास भाग गया। लडकी मनीषा दास द्वारा 112 को फोन करने पर 112 मौके पर पहुंचा एवं उपचार के लिये शासकीय अस्पताल सरायपाली आये पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























