जगदीशपुर में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का दिया सन्देस

हरिकेश भोई,काकाखबरीलाल। मतदाता जागरूकता अभियान 2018 कार्यक्रम के तहत जगदीशपुर में दिनांक 03/11/2018 को बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को निष्पक्ष, स्वतंत्र और मतदान अवश्य करने का संदेश दिया
पिरदा सेक्टर के जगदीशपुर,बोइरडीह एवं पिरदा ग्राम के आगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों,शिक्षको एवं छात्रों द्वारा जगदीशपुर मिशन स्कूल के मैदान में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गया यह कार्यक्रम जिला स्वीप समिति महासमुंद द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुरे जिले में करवाया जा रहा है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने-अपने क्षेत्रों में मताधिकार के प्रति आम लोगों को जागरूक करना तथा मतदान के दिन अवश्य रूप से मतदान कराने का है
इस कार्यक्रम में बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया मतदाताओं को जागरूक करने हेतु पोस्टर के माध्यम से कई तरह के स्लोगन दिखाई दिए।
जे एम एस स्कूल के बच्चे एव शिक्षको के साथ पैदल मार्च कर मिशन स्कूल के मैदान में पहुंची, जहां दूसरे स्कूल के छात्रों एवं अधिकारियी के साथ मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत एक हजार छात्र-छात्राओं के साथ अधिकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर बिना डरे मतदान करने जागरूक किया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसमे शनिवार को पिरदा, बोइरडीह, जगदीशपुर के छात्रों ने लोगों से बिना किसी डर व लालच के मतदान करने की अपील की।पूरी वेवस्था नरसिंगपुर के ग्राम पंचायत एवं जगदीशपुर के पंचायत के द्वारा किया गया जिसमें पिथौरा ब्लॉक के कर्मचारियों ने सहयोग किया।पूरे कार्यक्रम में प्रदीप प्रधान मु.का.अ जनपद पंचायत पिथौरा, विख स्त्रोत समन्वयक एफ ए नंद , उपअभियंता हिमांशु पांडेय,सरपंच श्रीमती गंगाबाई पटेल ग्राम पंचायत नरसिंगपुर, व.आ.क. अधिकारी सुशील चौधरी,सुभाष प्रधान,सुनील पटनायक, ललित साहू,सचिव कृष्ण कुमार चौहान,रमोला ठाकुर,हेतराम विशाल,रविलाल चौहान,रोजगार सहायक आशिक नंद,धनुरजय बंजारे,सगरचंद पटेल,ज प पिथौरा के समस्त तकनीकी सहायक,उपन्यभिन्ता एवं शिक्षा विभाग हेमन्त बारीक, लोरीश कुमार,गुणसागर पटेल,आगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन जगदीशपुर बीएलओ उत्तर प्रधान, एवं संमस्त अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण उपस्थिति रहे।
























