बसना:राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में उपस्थित हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट

बसना@ काकाखबरीलाल।सातदिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर इकाई दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर के द्वारा विशेष शिविर ग्राम भौरादादर में आयोजन के तृतीय दिवस में शिविर संचालक श्री जी पी पटेल एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री आर. के. पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ!
शिविर के तृतीय दिवस में बौद्धिक चर्चा के लिए विशेष रूप से श्री विनय कुमार साहू (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सराईपाली एवं श्रीमती पूजा पटेल साहू ( छ.ग. लोक सेवा आयोग परीक्षा न्यायिक मजिस्ट्रेट पद पर चयनित 25 वाँ रैंक ) एवं श्री राजेश महाणा -अधिवक्ता उपस्थित थे।
बौद्धिक चर्चा के दौरान श्री विनय कुमार साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय न्याय व्यवस्था, वर्तमान न्याय, क़ानून की जानकारी दिये। एवं श्रीमती पूजा पटेल साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट सराईपाली द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं सेविकाओं को संबोधित करते हुए वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे सफलता प्राप्त करना है इस पर विशेष रूप से चर्चा किये। और उपस्थित सभी रा.से.यो. के सेवक, सेविकाओं से सवाल जवाब भी किये।
इस शिविर में उपस्थिती राजेश महाणा ने अपने उदबोधन में क्राइम से बचने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा एवं उपाय बताये!
रा. से. यो. शिविर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिविर स्थल मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे डॉ. संजय साहू, बी.डी.एस., डॉ. आदित्य कुमार शिवहरे नेत्ररोग विशेषज्ञ, डॉ. गुलाब पटेल चर्मरोग, डॉ. प्रेम साहू स्त्रीरोग, एवं डॉ. योगेश बरिहा विशेष रूप उपस्थित थे। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाम ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर लिया!
रा. से यो. के इस विशेष शिविर में ग्रामीण जनों की ओर से श्री आर आर पटेल, ईश्वर प्रसाद पटेल, प्रहलाद पटेल, श्री श्याम सुन्दर चौधरी सी.आर. जायसवाल, एल. के. सिदार आदि उपस्थित थे!

























