महासमुंद:पत्थर के टुकडे से वार
महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत घर में रखे खुरपा चोरी का मामला सामने आया है। सुरकी बाई ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 21 सुभाष नगर महासमुंद में रहती है। रोजी मजदुरी का काम करती है कि दिनांक 21/12/2024 को घर में रखे खुरपा को कोई ले गया था तो रात करीबन 20:30 बजे कौन ले गया है बोलकर चिल्ला रही थी तभी प्रेम मोची मेरे को बोल रहे हो बोलकर गंदी गंदी गाली गलौज देते हुये हाथ थप्पड से मारपीट करते हुये अपने पास रखे पत्थर के टुकडे से दाहिने आंख के पास वार किया है तथा लात घुसा से भी मारपीट किया है व बीच बचाव करने आये बेटा गणेश अजगर के साथ भी मारपीट कर गंदी गंदी गाली देते हुये दोनो को जान से मारने की धमकी भी दिया है। मारपीट करने से दाहिने आंख व पेट के पास चोट आकर दर्द हो रही है तथा बेटे गणेश अजगर के सिर में चोट लगा है। घटना को आसपास के लोग देखे सुने है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।